– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा ( औरंगाबाद ) : आहार में डूबने से एक महिला की मौत हों गई. इसके साथ ही महीला के पांच वर्षीय बेटी के सिर से मां का साया उठ गया. दरअसल महिला शुक्रवार की शाम शौच के लिए गई थी जहां पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई. मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के छक्कनबाग गांव की हैं. मृतिका की पहचान उस गांव निवासी रंजीत पासवान की 26 वर्षीय पत्नी कुसूम देवी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि मृतिका अपने पांच वर्षीय पुत्री के साथ घर से बाहर पोला – मंझला आहर के तरफ शौच करने गई थी. जहां उसका पैर फिसल गया और वह आहर में गिर पड़ी. इस घटना की जानकारी महिला की पांच वर्षीय पुत्री रागिनी ने परिजनों को दी. लेकिन जब तब उसका बचाव कार्य किया जाता तब तक शायद काफ़ी देर हो चुकी थी. महिला की पानी में डूबने से मौत हों गई. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर आहर क़रीब 20 फीट गहरी है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष बलवंत सिंह एवं पीएसआई रविशंकर कुमार, सशस्त्र बल तथा ग्रामीणों की मदद से शव को आहार से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आहार में डूबने से एक महिला की मौत हो गई जिसमें शव का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।