
औरंगाबाद। राजस्थान से कोलकात्ता जा रही एक टैंकर से सरसों तेल रिसाव के कारण एनएच 19 पर औरंगाबाद जिले के नगर थाना अंतर्गत कथरूआं गांव के समीप परिचालन बाधित हो गया। टैंकर से तेल रिसाव होने से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची। जिसकी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने हाईवे काे वन-वे कर टैंकर काे हटाया और आवागमा शुचारू करवाया। वहीं इस दौरान थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया जानाकारी के मुताबिक सरसों तेल से भरा टैंकर राजस्थान से कोलकाता जा रही थी। इसी सिलसिले में यहां टैंकर का चैंबर फट जाने के कारण तेल रिसाव में काफ़ी तेल बह गया जिसमें आती – जाती वाहन फिसलने लगी। इसी के परिपेक्ष्य में कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाएं जिसकों लेकर हाईवे काे वन-वे कर जमा को हटाया गया है।