– डी के यादव
कोंच। प्रखंड में कृषि विभाग के एक कर्मी सह प्रभार में जेएसएस रहे राजेश कुमार को एक किसान से पैसा मांगना महंगा पड़ गया। कृषि विभाग के कर्मी राजेश कुमार का ऑडियो वायरल होने के बाद अख़बार में प्रमुखता से जगह दी गई थी जिसे कृषि पदाधिकारी सुनील दत्त शर्मा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने तत्त्परता के साथ वायरल ऑडियो को सुना और जांचोपरांत जेएसएस के पद पर प्रभार में रहे राजेश कुमार को हटा दिया। वहीं, इस सम्बंध में बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि यह मामला जिला कृषि पदाधिकारी के संज्ञान में चला गया है जिसे जांच करने के बाद संबंधित कर्मी पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा और तत्काल जेएसएस के पद से मुक्त कर दिया गया है। बताते चलें कि एक किसान से काम के एवज में पैसे मांगने का मामला तेजी से वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्रखंड के किसान इस कार्रवाई को स्वागत योग्य कदम बता रहे हैं।