– डी के यादव
कोंच। प्रखंड के सभी स्थानों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा कोविड -19 की धीमी पड़ी रफ्तार को गति देने और आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में राज्य स्वास्थ्य समिति और केयर इंडिया की ओर से “टिका लीजिए इनाम जीतिए” कार्यक्रम के तहत लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित 11 लोगों को इनाम में कम्बल और सेलो फ्लास्क आदि दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार सिंह ने की। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन करवाना सभी लोगों को बहुत जरूरी है। लोगों को आने-जाने और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में लोगों को सहूलियत होगी। बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का कोई भी लाभ नहीं मिलने का बात कहा। वही, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनिष कुमार सिंह ने बताया कि जो भी वैक्सीनेशन करवाना बाकी है वो जल्द वैक्सीनेशन करवा लें और बताया कि पहले सप्ताह 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक का पुरस्कार वितरित कर दिया गया है।यह कार्यक्रम अगले 4 सप्ताह तक केयर इंडिया के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। मौके पर डॉ यशवंत कुमार , डॉ कुमारी रश्मि, बीसीएम अरुण कुमार , केयर इंडिया के बीएम नीलिमा राज , आईसीटी – प्रभात कुमार , सीवीसी – विनोद कुमार यादव , दीपक कुमार तथा हॉस्पिटल के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।