
औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में तथा जिला जज के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस कैडिंल मार्च में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रणव शंकर सहित बहुत सारे न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक सम्मिलित हुए। कैंडिल मार्च के पूर्व जिला जज द्वारा मीडिया कर्मियों, मीडिया ग्रुप, पत्रकारों तथा उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों को शुभकामनाऐं दी जो मानवाधिकारों को जागृत करने मे सामाजिक प्रहरी का प्रखर योद्धा की भूमिका में रहते हैं जो अपनी कलम और शब्दों से मानवाधिकार की आवाज बनकर अपनी लेख और वक्तव्यों से संस्थानों को जागृत होने को मजबूर करते हैं। इस अवसर पर जिला जज द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यो को सराहा गया जो मानव की मूलभूत आवश्यकताओं तथा उनके विधिक अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहकर विविध कार्यक्रमों को आयोजित करता है तथा संविधान के द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारो जो मानवाधिकारों में समाहित है। वहीं जरूरतमंदों तक पहुंचाने में एक सशक्त माध्यम के रूप में कार्य कर रहा है। हमें मानवाधिकारों की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर होकर कार्य करना है और जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेगा कि जिलेवासियों के मानवाधिकार की रक्षा हर स्तर पर सुनिश्चित हो।