– डी के यादव
कोंच। थाना कोंच कांड संख्या 26/20 में सलेमपुर गांव के समीप ट्रक डकैती करने वाले दो अभियुक्त को हसपुरा थाना क्षेत्र के चनहर गांव से पंकज कुमार और हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनहथु गांव से सोनु कुमार को कोंच पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 26/20 में सलेमपुर गांव के समीप ट्रक डकैती करने के मामले में पंकज कुमार ग्राम चनहर थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद और सोनु कुमार ग्राम सोनहथु थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद से कोंच थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद पुलिस बलों के साथ पकड़ कर थाना लाया और कोविड 19 जांच करवाकर जेल भेज दिया गया।