
औरंगाबाद। विभिन्न धाराओं में नामजद आरोपी को माली थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान सोरी गांव निवासी रामराज सिंह चंद्रवंशी के पुत्र विजय सिंह चंद्रवंशी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल 22 की हैं जिसमें आरोपी के द्वारा मारपीट के दौरान हत्या प्रयास का आरोप है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कांड संख्या 42/22 में धारा 147, 149, 341, 323, 324, 325, 307 एवं 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में छापेमारी के दौरान वह पकड़ा गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।






