डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत सोमवार को की। कार्यपालक विद्युत अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में दाउदनगर शहर के जगन मोड़ व पटवा टोली मुहल्ले में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा, कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, ओबरा के कनीय विद्युत अभियंता प्रकाश कुमार, राजस्व पदाधिकारी प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे। बताया गया कि अभियान के दौरान ट्रांसफार्मर से कनेक्शन की जांच की गयी। ऐप से उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गयी। आवासीय और व्यवसायिक परिसरों की जांच की जा रही है। बिजली बिल बकाया रहने पर ऑन स्पॉट बिल वसूलघ या फिर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। बिजली चोरी का मामला भी की भी जांच की जा रही है। अभियान के दौरान पटवाटोली मुहल्ले में बिजली चोरी के दो मामले पकड़े गये। दो परिसरों में मीटर बायपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि जिनके परिसरों में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है, उनके खिलाफ दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। बकाया बिजली बिल रहने के कारण एक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटा गया है। करीब एक दर्जन उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन बकाया बिजली बिल भुगतान किया है। डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं के मीटर तक टीम पहुंच रही है।