– डी के यादव
कोंच(गया) स्थानीय थाने की पुलिस ने विभिन्न कांडों में आरोपित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस की गाड़ी पर हमला करने वाले बूटा यादव उर्फ ओम प्रकाश यादव को उसके गांव अमरा से गिरफ्तार किया गया।उतरैन गांव से सुरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। पलांकि सखी गांव से एससी एसटी एक्ट में रंजीत कुमार एवं उपेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। वहीं, शराब का कारोबार करने को लेकर कुछ दिनों से फरार चल रहे गौतम कुमार को भीमपुर सोंडीहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।