– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) होली की खुशी पल भर में गम में तब्दील उस वक़्त हो गया जब 11 वर्षीय कुंदन कुमार की मौत नेरा नदी में डूबने से हो गई।शनिवार को कोंच थाना क्षेत्र के गरारी पंचायत अंतर्गत ग्राम देवरा बजार के कुंदन कुमार पिता जितेंद्र ठाकुर बच्चों के साथ रंग से होली खेल रहा था और खेलते खेलते पास स्थित नेरा नदी में डुब गया।आनन फानन में ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा गोह में चिकित्सा के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने उक्त मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु एस आई दिनेश सिंह के साथ पुलिस बल को भेजा। जबकि बालक के पिता द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया। जानकारी देते हुए गांव के पूर्व मुखिया कमलेश प्रभाकर ने बताया कि करीब ग्यारह बजे गांव के आठ दस बच्चे कादो मिट्टी खेलकर उक्त नदी में स्नान करने चले गए थे। यह बच्चा इसी क्रम में डुब गया और करीब कुछ घंटे तक पोखर में खोजने के बाद निकाला गया। जो काफी दुःखद है। बालक के पिता द्वार आवेदन पर किसी तरह का किसी को दोषी करार नहीं रहने को बात का जिक्र किया। मालूम हो कि खुशी और रंगों का पर्व मना रहे आस पास के लोगों के बीच इस बड़ी घटना से मायूसी छा गई और लोग स्तब्ध रह गए।