मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान 290.7 लीटर देसी शराब, 109.5 लीटर महुआ चुलाई शराब (कुल- 400.2 लीटर शराब) एवं 375 मी.ली. की 03 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। वही शराब सेवन में 03 व्यक्ति को तथा 10 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 02 बाइक, 01 कार एवं 01 ऑटो जब्त किया गया है जिसमें मुफस्सिल थाना द्वारा 37.2 लीटर देसी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। फेसर थाना द्वारा 24.6 लिटिल देसी शराब बरामद एवं 01 व्यक्ति को शराब सेवन करने में तथा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। नवीनगर थाना द्वारा 30 लीटर देसी शराब बरामद, 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार तथा 01 कार जब्त किया गया है। बडेम ओ० पी० द्वारा 195 लीटर देसी शराब बरामद एवं 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार तथा 01 ऑटो जब्त किया गया हैं। मदनपुर थाना द्वारा 28 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद, शराब सेवन में 01 व्यक्ति को तथा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार एवं 01 बाइक जब्त किया गया हैं। देव थाना द्वारा 50 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद व शराब सेवन में 01 व्यक्ति तथा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार तथा 01 बाइक जब्त किया गया हैं। सलैया थाना द्वारा 20 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है। दाउदनगर नगर थाना द्वारा 4.5 लीटर महुआ चुलाई शराब एवं 375 मी०ली० की 03 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। ओबरा थाना द्वारा 3.9 लीटर देसी शराब, 07 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
सड़क दुर्घटना में युवक जख्मीNovember 28, 2021