
युवक ने बना डाली मनगढ़ंत लूट की कहानी
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लूट की झूठी सूचना देने वाले एक युवक को अंबा थाना की पुलिस ने धर दबोचा है। आपको बता दें कि एक युवक ने लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस की परेड करवा दी। वहीं सूचना के आलोक में तहकीकात के दौरान पुलिस ने सिमरा थाना अंतर्गत श्मशान घाट से लूट की 1 लाख रूपये को पुलिस ने बरामद किया है। इसके अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ के क्रम में अलग-अलग बयान मिलने पर पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने झूठ बोलना कबूल कर लिया। हालांकि इसके बाद उसका बैग जिसमें रूपये रखे हुए था वह अंबा थाना अंतर्गत निरंजनपुर गांव के एक तालाब से बरामद किया गया। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान बारूण थाना अंतर्गत जोगिया निवासी ताज मोहम्मद के रूप में की गई है। उसने मामले में पहले सूचना दी की उसके 1 लाख रुपए अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया। इसके बाद मामले की छानबीन के दौरान रुपए बरामद कर लिया गया। वहीं अलग-अलग बयान पर संदेह हुआ तो सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने झूठ कबूल किया है। उसने बताया कि वह औरंगाबाद ओवर ब्रिज स्थित एक निजी स्टोर में कलेक्शन का काम करता है। इस बीच कलेक्शन का 1 लाख रुपए उसके पास था, जो वह रुपये खुद रखने के लिए मनगढ़ंत लूट की कहानी बना डाला। इसके बाद उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।