– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) प्रखंड के मंझियावां पंचायत अंतर्गत मंजाठी गाँव में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जिसे लेकर स्थानीय थाना कोंच में आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि बुधवार की सुबह मंजाठी से ददरेजी बाजार में कोचिंग करने के लिए कमलेश कुमार के पुत्र रंजीत कुमार एवं रवि मंगल जा रहे थे तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे दर्ज़नों लोगों ने ददरेजी से पहले पुल के पास मारपीट कर दी। जिससे रंजीत कुमार घायल हो गए। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि देर रात होलिका दहन के लिए कुछ सामान को अगजा में डाला गया था जिसे लेकर विरोध जताया था उसी के प्रतिशोध में मारपीट किया गया है। वहीं, कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।