– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) थाना क्षेत्र के मीठापुर बस्ती में मीना देवी के घर में आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गया। जिसमें हजारों रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए पीड़ित मीना देवी ने कहा है कि बीते 13 मार्च को अपने मायके काबर गई थी तो दुरभाष पर जानकारी गाँव के ग्रामीण से मिला कि मीठापुर गाँव के मकान में आग लगा हुआ है।
जब वहाँ से अपने घर आयी तो देखी कि मकान सहित घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए हैं। जिसका लिखित आवेदन कोंच थाना में दी गई है और कुछ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है लेकिन अबतक कोई कार्रवाई न होने की बात कही गई है।