कॉविड-19विविध

कोविड टीकाकरण में विशेष योगदान देने वाले हुए सम्मानित

सदर प्रखंड के दो आशा हुई सम्मानित, प्रदान किया गया चादर व प्रशस्तिपत्र

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जिलें में प्रखंड स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण की सफलता व जागरूकता अभियान में अहम भूमिका निभानेवाले आशा को कोविड हेल्थ चैंपियन प्रशस्ति पत्र से सिविल सर्जन डॉ कुमार बिरेन्द्र प्रसाद व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह द्वारा चादर व प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि विषम परिस्थिति में कुशलतापूर्वक कार्य करनेवाले को इस तरह का सम्मान देना अच्छी सोंच का परिणाम है। कोविड महामारी से बचना सबकी जिम्मेवारी है। लेकीन इन लोगों ने कोविड काल में बेहतर योगदान दिया हैं जिसमें आज दो आशा को प्रखंड वार सम्मानित किया जा रहा है। ऐसे में इसके माध्यम से हमारा उदेश्य है कि स्वस्थ्य कर्मी प्रेरणा लेकर और बेहतर कार्य करें ताकि टीकाकरण अभियान में और तेजी लाया जा सके।

Related Articles

One Comment

  1. 78win hay thuong duoc biet den voi 78Win.com la nha cai ca cuoc truc tuyen uy tin hang dau tai Viet Nam va Chau A. Dang ky 78 Win Casino, tai APP choi game bai, no hu, ban ca, tai xiu, xo so, xoc dia…
    Website: https://78winsg.asia/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer