
महोत्सव में गजना माता पर गीत प्रतियोगिता का आयोजन
औरंगाबाद। नबीनगर प्रखंड स्थित गजना माता मंदिर के प्रांगण में गजना महोत्सव 2021 की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त कर्नल संजय कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन शिक्षक शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं महोत्सव 2021 धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया। महोत्सव 29 एवं 30 दिसंबर को मनाया जाएगा। 29 दिसंबर को गजना माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित महोत्सव में गजना माता का षोडशोपचार विधि से पूजन, गजना माता के जीवन वृत्त पर आधारित गीत प्रतियोगिता, गजना धाम के इतिहास पर विचार संगोष्ठी एवं जिले के तमाम महोत्सव के पांच पदाधिकारियों का सम्मान समारोह,संध्या समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया।वहीं 30 दिसंबर को अनुग्रह नारायण स्टेडियम नवीनगर में कवि सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। आज के बैठक में गजना धाम न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी,अमोद कुमार सिंह, मुखिया चंद्रगढ,निर्मल सिंह, सुरेश विद्यार्थी सचिव साहित्य संवाद, रमेश सिंह गौतम, भृगुनाथ सिंह,करेश पासवान, सरोज प्रजापति, भोला सिंह, विवेक कुमार गुप्ता, सुदामा सिंह, अरविंद सिंह, अरूण कुमार मेहता, राम विनय सिंह, जयराम सिंह, भोला सिंह, उमाशंकर वर्मा, अविनाश कुमार मिश्र, अजय कुमार सिंह, रामराज पासवान, राज कुमार रजक, सुनील कुमार बोस, रामजीत शर्मा, दिलीप ठाकुर, धनंजय सिंह, बृजा सिंह, प्रेम कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा अरुण कुमार सिंह सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।