
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सीआरपीएफ के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक अन्ने अब्राहम एवं उपमहा निरीक्षक विमल कुमार विष्ठ आज औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखिया सीआरपीएफ कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की और पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाये और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। नक्सलवाद का हर रूप, चाहे वह बंदूक वाला हो या कलम वाला हो, देश के युवाओं को गुमराह करने से रोकने के लिए नक्सलियों को जड़ से उखाड़ना होगा। साथ ही कैंप में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें जवानों को अपना मनोबल ऊंचा रखने और अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से करने का निर्देश दिया। कैंप में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, समादेष्टा कोबरा बटालियन कैलाश आर्या, एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।







