
औरंगाबाद। बिहार में बालू के अवैध खनन से कमाई करने वाले अफसरों पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बालू के अवैध खनन मामले में औरंगाबाद के गोह में पटना के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के आवास पर अवैध बालू खनन के मामले को लेकर लगातार 9 घन्टा छापेमारी की गई है। यह अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। अब तक की जांच में डीटीओ मृत्युंजय कुमार सिंह के पास ज्ञात स्रोत से 500 प्रतिशत से अधिक आय मिलने के प्रमाण हाथ लगे हैं। बता दें कि बालू के धंधे से अवैध कमाई करने वाले सरकारी सेवक के खिलाफ बिहार के पटना व औरंगाबाद में अलग-अलग ठिकानों पर आर्थिक अपराध अनुसंधान ईकाई (ईओयू) का छापा पड़ गया है। ईओयू की टीम ने मंगलवार की सुबह बिहार की राजधानी पटना व औरंगाबाद दोनों जगहों पर एक साथ छापा मारी किया। इंस्पेक्टर आलोक कुमार के नेतृत्व में लगातार 9 घण्टे छापेमारी की गई इस मौके पर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, मो. इम्तियाज, संतोष कुमार सहित सात सदस्यीय टीम के द्वारा छापेमारी की गई।