
औरंगाबाद। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार शराब सेवन वितरण व परिवहन के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में गठित विशेष टीम द्वारा शराब तस्करी के मामले में वांछित अभियुक्त, हसपुरा थाना अंतर्गत ईटवा गांव निवासी पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकरी देते हुये एसपी ने बताया कि नशाखोरों के खिलाफ़ चलाएं जा रहे धर-पकड़ अभियान में उस वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में शराब तस्करी का मामला दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम गठीत की गई थी जिसमें प्रभारी जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद एसआई गुफरान अली, एसआई प्रणव कुमार, सिपाही दिग्विजय, धानु कुमार गुप्ता, विनय कुमार, रंजीत कुमार, आनन्द राज एवं रौशन कुमार शामिल थे। कहा कि अभियुक्त के विरुद्ध हसपुरा थाना कांड संख्या 165/17, 420/34, 29/19, 111/18, 130/19, 189/21 में नामजद अभियुक्त है। इसके अलावा दाउदनगर थाना काण्ड संख्या 329/21, 379/21 एवं गोह थाना में कांड संख्या 239/18 में मुकदमा दर्ज है। इस सिलसिले में उसकी छानबीन की जा रही थी और वह पकड़ा गया जिसे जेल भेज दिया गया।