अभियुक्त के घर से मृतिका का पर्स एवं मोती का माला बरामद
औरंगाबाद। दरवा हत्या कांड के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर रफीगंज थाना कांड संख्या 378/21 के दो अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया हैं जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी बासुदेव पासवान के पुत्र सतेन्द्र पासवान एवं कजपा निवासी नागेंद्र राम के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी है। इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें अंचल रफीगंज पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, रफीगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, फेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर, पौथू थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एसआई गुफरान अली एवं एसआई प्रणव कुमार शामिल थे। मामले की जानकारी देते हुए दाउदनगर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि फेसर थाना अंतर्गत फतेहा गांव निवासी रामस्वरूप यादव की पत्नी 28 वर्षीय निर्मला देवी की बीतें दिनों अज्ञात अपराधियों ने दरवा गांव के बधार में हत्या कर दी थी। ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद कर मामले की छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दो अप्राथमिकी अभियुक्त सत्येंद्र पासवान एवं संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं। छानबीन के दौरान अभियुक्त सत्येंद्र पासवान के घर से मृतिका का पर्स एवं मोती का माला बरामद किया गया है। वहीं इन दोनों ने घटना कारित किये जाने की बात को स्वीकार किया है तथा मृतिका को जाखिम रेलवे स्टेशन से बहला-फुसलाकर, टेंपू से सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या कर दिए जाने की बात स्वीकार की है।