औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में एक बार फिर पति पत्नि का रिश्ता हुआ शर्मशार, यानि पत्नी ही निकली पति की हत्यारोपी, प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने। इस मामले में पत्नि समेत चार गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए। जानकारी देते हुए औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नवीनगर थाना अंतर्गत धनंजय यादव हत्याकांड में पत्नी समेत चार अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
श्री मिश्रा ने बताया कि इस घटना में चंद्रगढ़ गांव निवासी मृतक के पिता गोपाल यादव के लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें इस कांड के सफल उदभेदन एवं अज्ञात अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान व तकनिकि साक्ष्य के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन किया गया जिसमें पाया गया कि मृतक की पत्नी संध्या देवी का प्रेम प्रसंग अपने ही जीजा रिसियप थाना अंतर्गत दुर्बला गांव निवासी रामकृत यादव के पुत्र लल्लू यादव के साथ में था। मृतक की पत्नी द्वारा अपने जीजा से मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी।
इस हत्याकांड में लल्लू यादव समेत उसके अन्य दो उसके साथी रिसियप थाना अंतर्गत ही धनु बिगहा निवासी सुदामा यादव के पुत्र शिव कुमार एवं दुधला गांव निवासी रामाशिष चौधरी के पुत्र कृष्ण कुमार चौधरी द्वारा सुनियोजित तरीके से मृतक को हॉकी स्टीक एवं अन्य शस्त्र द्वारा मारकर कर हत्या कर दिया गया। इन सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार हत्यारोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चार मोबाईल, टूटा हुआ हॉकी स्टीम एवं हत्या में उपयोग किया गया बाइक भी बरामद कर लिया गया है।