
– डी के यादव
औरंगाबाद। स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला साधन सेवियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा (पटना) में समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के निदेशक डॉ आर एन द्विवेदी इस कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ श्री निवास के साथ-साथ प्रशिक्षक डॉ अरूप दास एवं डॉ ज्योति अग्रवाल तथा सभी प्रशिक्षुगण सम्मिलित हुए। निदेशक महोदय के द्वारा कार्यक्रम के लक्ष्य को पूरा करने, राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार आने पर बल देने के साथ ही प्रशिक्षुओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया। औरंगाबाद जिला के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि नीति आयोग ने जिलों की रैंकिंग में देशभर में इसे तीसरे पायदान पर रखा है जिससे यह कार्यक्रम का क्रियान्वयन अन्य 4 जिलों(अररिया, बांका, बेगूसराय एवं खगड़िया) के साथ-साथ यहाँ पर भी प्राथमिक तौर पर होगा। औरंगाबाद जिला के साधन सेवी के रूप में अभय कुमार,शशिधर उज्जवल, रामबाबु ( शिक्षा विभाग) तथा उपेंद्र कुमार चौबेएवं डॉ गुलाम हैदर (स्वास्थ्य विभाग) ने उक्त प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक प्राप्त की।