– डी के यादव
कोंच। अंचलाधिकारी कोंच योगेंद्र कुमार तथा कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन सभागार भवन में किया गया जिसमें लोगों को समस्याओं से रू ब रू होते हुए लोगों के मामले को निपटारा किया गया। जनता दरबार में आये ग्राम कराइ के ब्यास देव यादव के जमीन को किसी व्यक्ति के द्वारा कब्जा किया हुआ था। जिसमें आवेदक को सक्षम न्यायालय जाने को आदेश दिया। वहीं, सलेमपुर गांव का जमीनी जोत कर रहे लोगों को अंचलाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद ने समझा कर मामला को निष्पादित किया और कुछ लोगों को अगले शनिवार को आने को कहा गया।