
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। फेसर थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में सड़क किनारे झाड़ी से 3.6 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी फरार हो गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि शराब के सेवन, वितरण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर लगातार थाना अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी सिलसिले में आलमपुर में छापेमारी की गई जहां सड़क किनारे झाड़ी से 300 एलएल के 12 बोतल कुल 3.6 लीटर देसी बरामद किया गया। जबकि कारोबारी मौके से भागने में कामयाब रहा। फिलहाल अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं। थानाध्यक्ष की माने तो समाज में नशें की कारोबार को बढ़ावा देने वाले धंधेबाजों से सख्ती से निपटा जा रहा है ताकि समाज को नशाखोरी से बचाया जा सकें।



