
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बंदेया थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में खोरीखाप गांव के एक टोला से 276 लीटर चुलाई देसी शराब बरामद किया गया है, जबकि कारोबारी फरार हो गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि शराब कारोबार की सूचना पिछले दिनों से मिल रही थी जिसके आलोक में उस जगह पर छापेमारी की गई जहां से एक खलिहान के गांज से 276 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है, जबकि कारोबारी फरार हो गया। वहीं मामले में शत्रुंजय एवं रंजन को नामजद अभियुक्त बनाया हैं जिनकी छानबीन की जा रही है।







