
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस पर हमले के दो आरोपी को ढीबरा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में थाना क्षेत्र के लिलजी गांव निवासी छोटन भुइयां एवं छ्ठ्ठू भुइयां है। ये दोनों पिछले क़रीब दो माह से फरार चल रहे हैं जिनके विरूद्ध 07.08.2023 को मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जानकारी के अनुसार उस गांव की एक महिला ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें आरोपियों से पूछताछ करने गई पुलिस पर अभियुक्तों ने हमला कर दिया था. इसके बाद इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज़ कर छानबीन की जा रही थी जिसमें लंबे समय से मामले में फरार रहने के कारण कोर्ट के निर्देश पर इश्तिहार चिपकाया गया है जिसमें पुलिस की ताबिश पर बालूगंज से दोनों को गिरफ्तार किए गए. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। इस कांड के तीन अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं।






