
– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा टाउन हॉल परिसर में 27 वां बाबा गणिनाथ जयंती समारोह मनाया गया. सबसे पहले सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना की गई. प्रसाद वितरण किया गया. मुख्य समारोह मौलाबाग स्थित टाउन हॉल परिसर में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाशचंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, अलावे गया से आए समाज के नेता त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता, शिव कुमार, रौशन कुमार, रफीगंज से आए सुनील कुमार, ओबरा से आए कामता प्रसाद, केश्वर प्रसाद, शंकर प्रसाद, संस्था के जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे. डा. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि बाबा गणिनाथ की जीवनी से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने युवा पीढ़ी से सोशल मीडिया का सदुपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि युवा भटके नहीं. असली हीरो वही है, जो लोगों की मदद करता है .किसी को कष्ट नहीं देता है. उन्होंने उद्यमिता को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि आधुनिक परिवेश के अनुसार अपने व्यवसाय को बढ़ाएं. उद्यमी बनें, मेहनती बनें. बच्चों को शिक्षित बनाएं. आर्थिक तरक्की की दिशा में सोचें .बच्चों की तस्वीर और तकदीर को बदलें. हलवाई समाज के वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया. मैट्रिक एवं इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हलवाई समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कलाकार गुड़िया रानी, मौसम राजा व शिवम राज के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद गुप्ता ने किया. आयोजन को सफल बनाने में पप्पू गुप्ता, मनजीत अमन, ओम प्रकाश कुमार, पिंटू कुमार, अविनाश कुमार, भोला कुमार, अवधेश प्रसाद, गोविंदा राज समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।