– रामविनय सिंह –
औरंगाबाद । गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र के आंधी बिगहा गांव में बुधवार की देर शाम समाजसेवी स्व. दूधेश्वर गोप के 14वीं पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया। वहीं दो मिनट का मौन रहकर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मौक़े पर दुगोला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बिहार के दो जानेमाने व्यास मगध सम्राट सुदर्शन यादव एवं सिरजा नंद पांडेय ने भाग लिया। दोनों व्यास ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, इस भीषण ठंड के बावजूद भी लोग अपनी जगह पर रात भर बने रहे। वक्ताओं ने कहा वर्तमान समय में संगीत एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक रोगों व व्याधियों से मुक्ति प्रदान करता है। यह कार्यक्रम बीते 14 वर्षो से स्व. गोप के पुत्र संजय यादव, धनजय यादव एवं मृत्युंजय यादव के द्वारा अयोजित किया जा रहा है। स्व. गोप एक सच्चे ग्रामीण पुलिस बनकर अपने इलाके का सेवा की। उन्होंने गरीब कमजोर एवं लाचार लोगों को यथा संभव मदद किया। इस कार्यक्रम में राजद प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, बीपीआरओ कौशल किशोर, थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार, एसआई बबलू कुमार सिंह, एसआई शशिचंद्र झा, शिक्षक पन्नालाल सिंह, शिक्षक अनुरंजन कुमार, आलोक कुमार, डॉ अरविंद यादव, डॉ अजय कुमार, लवकुश कुमार, बिजेंद्र राम, रंजीत कुमार, नरेश यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे।