मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर को केन्द्र सरकार द्वारा भारत रत्न देने की घोषणा की गई है जिसको लेकर नंदवंशी सेना के लोगों ने सरकार के प्रति हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही बुधवार को शहर में बाइक रैली निकाली। जो धर्मशाला चौक से ओवर ब्रिज होते हुए महाराणा प्रताप और रमेश चौक स्थित कर्पूरी मंच पहुंची। जहां पुर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर का 100वीं जयंती समारोह केक काटकर मनाई गई। इस मौके पर सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष मो. अहसान , रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने बताया कि नाई समाज के साथ-साथ अत्यंत पिछड़ा समाज कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न दिए जाने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वर्षों से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की मांग को आज भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सम्मानित करते हुए सुशोभित किया। जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना सच्ची श्रद्धांजलि है। नंद वंशी सेना के जिला अध्यक्ष चंदन नंदवंशी ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने शोषित वंचित पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर जो पैसे के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते थे उन्हें अपने मुख्यमंत्री काल में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जो कि पिछड़े अति पिछड़े वर्ग के लिए वरदान सिद्ध हुआ। इस अवसर पर अधिवक्ता रामप्रवेश ठाकुर, पत्रकार मंटू ठाकुर, उदय ठाकुर, विनोद ठाकुर, चंद्रदीप ठाकुर, मुकेश ठाकुर, छोटू ठाकुर, रवि ठाकुर, नवीन ठाकुर, राजू ठाकुर, सुधीर ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, मधुसूदन ठाकुर, मनोज ठाकुर ललन ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
स्थल पर हो जमीन संबंधित मामलों का निष्पादन : किसानMarch 24, 2023