मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे निर्वाचन आयोग की तरफ से मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इसमें मतदाता पुनरीक्षण में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है जिससे साफ पता चल रहा है कि मतदाता सूची में नाम डलवाने में महिलाओं ने जागरूकता दिखाई है। चुनाव आयोग की ओर से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, महिला युवा मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में ज़िला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी मतदाताओं की संख्या के अनुसार जिले में 18 लाख, 78 हजार 406 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 83 हजार 425 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 94 हजार 939 है। वहीं 42 थर्ड जेन्डर के मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि इसके पहले ज़िले में महिलाओं का लिंगानुपात 879 था। अब नए आकड़े के अनुसार 910 हैं। इस संदर्भ बीएलओ एवं संबधित कर्मियों ने बेहतर कार्य किया जिसके परिणाम स्वरूप महिलाओं की लिंगानुपात बढ़ा है। यह वृद्धि हर्ष का विषय है। जिले के मतदाता सूची के लिंगानुपात में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं सहित सभी वयस्क नागरिकों से निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। डीएम ने अधिकारियों को मतदाता जागरूकता अभियान को तेज करने को कहा है। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं सहित सभी वयस्क नागरिकों से निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।
शिक्षा में विकास के लिए सरकार चला रही है कई कल्याणकारी योजनाएं : डीएम ने कहा कि सूबे की सरकार शिक्षा में विकास के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे छात्र-छात्राएं अपना भविष्य संवार सकते हैं। राज्य के युवाओं को शिक्षित कर स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। वहीं, लाखों शिक्षकों की नियुक्ति हुई है जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर ऊंचा हुआ है। नए शिक्षक प्रतिभावान हैं, जिससे छात्र लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व स्नातक स्तर पर मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना समेत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। बिहार सरकार अपने राज्य के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं।