
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ट्रक और बस सहित अन्य वाहन चालकों की ओर से नये हिट एंड रन कानून में बदलाव की मांग को लेकर एक से तीन जनवरी तक घोषित हड़ताल का असर आज भी जारी है । शहर के रमेश चौंक सहित ज़िले के अन्य चौंक चौराहों पर वाहन चालकों ने मोदी सरकार की इस कानून का जमकर विरोध किया और कानून वापस लेने की मांग किया। इस दौरान स्कूली बच्चे और यात्रियों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं कॉलेज और स्कूल वाहन नहीं चले, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों और शिक्षकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी देते हुए दर्जनों ऑटो चालकों ने बताया कि मोदी सरकार के नए कानून हिट एंड रन काला कानून है। इस कानून के बन जाने के बाद चालकों का जीवन नरक सा हो जाएगा। हर घटना में ट्रक, बस एवं अन्य चालकों की गलती नहीं होती है। लेकिन मोदी सरकार द्वारा नए कानून में ऐसी घटना पर चालकों को 10 वर्ष की सजा एवं सात लाख रुपए के आर्थिक दंड देने का प्रावधान है जो सरासर गलत है।