मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शादी के नियत से एक नाबालिग लड़की की अपहरण का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित पिता ने थाना में तहरीर समर्पित कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई और अपहृता को बरामद करने की गुहार लगाई है जिसमें पुलिस मामले की तहकिकात में जुट गई है। मामला उपहारा थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं। जहां से बीते 28 दिसंबर को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था। घटना को लेकर पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग लड़की 28 दिसंबर को किसी सामग्री की खरीदारी को लेकर स्थानीय बाजार मेहदीपुर गई थी। लेकिन घर वापस नहीं लौटी। काफ़ी खोजबीन में पता चला की कोच थाना क्षेत्र के तुतुरखी गांव निवासी धर्मेंद्र चंद्रवंशी के 21 वर्षीय पुत्र शनि कुमार ने शादी के नियत से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। इस संबध में उससे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नही हो सका। थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। छानबीन कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
Related Articles
Check Also
Close
-
धान काटने खेत में उतरे डीएम, थामा हसुआ, काटा धानNovember 19, 2022
-
अधिवक्ताओं ने किया मॉर्निंग कोर्ट करने की मांगApril 13, 2023
-
ग्रामीण ने आवास योजना में अनियमितता का लगाया आरोपNovember 9, 2022