क्राइम

निजी कॉलेज में परिक्षा सेंटर स्थापित करने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, आरोपित पश्चिम बंगाल से धराया 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। HCL परिक्षा सेंटर स्थापित करने के नाम पर लाखों रूपये साइबर फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है और साथ ही गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार किया है। इसके पास से लैपटॉप, आईफोन, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज़ बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान बिहार के लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंगलिश गांव निवासी रामकुमार झा के 27 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ बब्लू के रूप में की गई है। इसका अपराधिक इतिहास रहा है। जानकारी के अनुसार मामला ज़िला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित सितयोग इंजिनियरिंग टेक्नोलॉजी कॉलेज की हैं। इसके निदेशक राजेश कुमार सिंह ने 04.08.2023 को साइबर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि उनके कॉलेज में एचसीएल परिक्षा सेंटर स्थापित करने के नाम पर और कंपनी का प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर उनसे 5 लाख 60 हज़ार रूपये का धोखाधड़ी की गई। मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष डॉ अनु कुमारी के नेतत्व में रिसियप थानाध्यक्ष सुनिल कुमार सहित अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा कार्रवाई के फलस्वरुप तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एक प्राथमिकी अभियुक्त को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है।

अयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक डॉ अनु कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ एनसीआरबी पोर्टल पर कई शिकायत दर्ज है। वहीं बरामद वस्तुओं की जांच-पड़ताल से अबतक पता चला है कि ये व्यक्ति सक्रिय रूप से विभिन्न साइबर क्राईम जैसे- फर्जी डिलिवरी बॉय स्कैम, फर्जी साइबर पुलिस ऑफिसर के रूप में स्कैम में संलिप्त है। इसके लैपटॉप से मैलिसियस ऐप्स, विभिन्न लोगों से संबंधित बैंक खाता से जुड़े डाटाबेस, कई फर्जी ईमेल आईडी विभिन्न क्विक शेयर ऐप्स जैसे- AVVALdesk एनीडेस्क एवं रस्कडेस्क आदि एवं बिहार के विभिन्न जिलों के साइबर क्राईम से संबंधित एफआईआर का डेटाबेस मिला है। ईओयू आईडी कार्ड, हर राज्य ज्यादातर बिहार के कई जगहों पर एफआईआर की कॉपी, पुलिस से संबंधित फर्जी वेबसाइट, फर्जी कस्टमर केयर नंबर, फर्जी गूगल विज्ञापन, जिस पर पैसा मिलता है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इसके विरूद्ध पुर्णिया साइबर थाना में कांड दर्ज़ हैं। इसके पास से एक लैपटॉप, दो आईफोन, तीन मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंकों का एटीएम कार्ड एवं ईओयू आईडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेज़ बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में रिसियप थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, सिपाही राहुल कुमार, सुनिल कुमार राय एवं साइबर थाना की तकनिकी शाखा टीम शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer