
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । राज्य सरकार के निर्देशानुसार ज़िले में हीट वेव का असर को देखते हुए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है जिसमें आज 30 मई से लेकर 8 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। ज़िले में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान मंगलवार को दर्ज किया गया, जो 46 डिग्री सेल्सियस था। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को 8 जून तक बंद रहेंगे। ये फैसला अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के वक्त पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लिया गया है। जिला प्रशासन ने ऐसा बच्चों के स्वास्थ्य और उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि बता दें कि बिहार में आग उगलती गर्मी और मौसम विभाग की ओर से लू को लेकर जारी रेड अलर्ट के बीच भी स्कूल खुले हुए थे। बुधवार को राज्य के कई जिलों में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गई। औरंगाबाद , जमुई, मुंगेर, बांका, शेखपुरा, मोतिहारी, शिवहर सहित कई जिलों में इस तरह की घटना सामने आयी है, जैसे ही इसकी खबर फैली तो बिहार की राजनीति भी गरमा गई थी जिसके मद्देनजर पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया लेकिन इसके ठीक बाद सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है।