मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक युवक ने अवसाद के चलते अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। यह मामला खुदवा थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव की हैं। जहां युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मृतक युवक की पहचान मोतीलाल राम के 19 वर्षीय पुत्र कारण कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता हैं कि मृत युवक लंबे समय से नशे का आदी था। वह मानसिक रूप से परेशान था। अवसाद में उसने खुदकुशी कर लिया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे तथा मामले की सूचना पुलिस को दिया जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने फंदे से झूलते शव को उतारा और शव का पोस्टमार्टम करवाया।
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर पहुंचा तो देखा कि युवक फंदे से झूलकर अपने घर में ही आत्महत्या कर लिया। इसके बाद उसके शव को उतरवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। जहां गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के मुताबिक युवक लंबे समय से नशे का आदी था। वह मानसिक रूप से परेशान था जिसमें उसने आत्महत्या कर लिया।