मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सीएसपी संचालकों से लूट-पाट करने वाले एक गिरोह का कासमा पुलिस ने उद्भेदन किया है। साथ ही एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरवां टोला मोहनपुर निवासी सुरज कुमार के रूप में की गई है। इसका अपराधिक इतिहास रहा है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना बीते 7 फ़रवरी के शाम 6 बजे की हैं। कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अथुआ इंजिनियरिंग कॉलेज मोड़ के समीप की हैं। जहां सीएसपी संचालक टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसा बिगहा निवासी भीम कुमार से कार सवार नकाबपोस बदमाशों ने 1 लाख 25 हज़ार रूपये, मोबइल, बायोमैट्रिक मशीन एवं बाइक की चाभी छिनतई कर ली गई थी। मामले में उसने बताया कि उक्त रूपए समूह का था जिसे लोगों से कलेक्शन घर लौट रहा था। तभी घात लगाए कार सवार बदमाशों एवं लाइनर ने डरा-धमकाकर वारदात को अंजाम दिया। इधर घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – 02 अमित कुमार के नेतृत्व थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम एवं सशस्त्र बलों के द्वारा कार्रवाई के फलस्वरुप तकनीकि एवं उपयुक्त साक्ष्य के आधार पर कांड का उद्भेदन किया गया और एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पूछ-ताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका एक गिरोह हैं , जो सीएसपी संचालकों से लूट-पाट करते हैं। उस कांड में चार अन्य अभियुक्तों में चिरैला गांव निवासी गोलू सिंह उर्फ पिस्टल सिंह, लोहरा गांव निवासी अमर कुमार, सलैया थाना क्षेत्र के फुलेन बिगहा रितेश सिंह उर्फ रितेश कुमार एवं गया ज़िले के गुरारू थाना क्षेत्र के मटुक बिगहा निवासी राहुल कुमार शामिल हैं। प्रेस-वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – 02 अमित कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूटकांड के एक गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है। मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जबकि शेष अन्य अभियुक्तों का तलाश की जा रही हैं। पकड़े गए अप्राथमिकी अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ़ सीएसपी संचालक से लूटपाट के चार दिन बाद यानी बीते 11 फ़रवरी को कांड दर्ज़ किया गया था। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष इमरान आलम, एसआई ललन प्रसाद यादव, एएसआई किशोरी साह, अरूण कुमार सिंह, मुन्ना गुप्ता सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।