मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा डिहरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक व हाईवा की टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। घायल युवक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के परता – नावाडीह गांव निवासी जुमरातीन अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र गयासुद्दीन के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गयासुद्दीन अपने घर से बाइक से सामग्रियों की खरीदारी को लेकर बाजार के लिए जा रहा था। लेकिन जैसे ही संडा डिहरी मोड़ के समीप पहुंचा की सामने से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसके बाद लोगों द्वारा घायल युवक को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल युवक का इलाज किया गया। फिलहाल इस घटना की सूचना घायल युवक के परिजनों को दे दी गई है।