रामविनय सिंह
छठ पूजा के दौरान मातम में बदली खुशिया
गोह (औरंगाबाद) गोह थाना क्षेत्र के झरहा गांव में खरना से पूर्व स्नान करने के दौरान आहर में डूबने से एक महिला व्रती मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बचाव करने गई एक महिला व एक पुरुष बाल-बाल बच गए। स्थानिय लोगों की मदद से तीनों को गोह पीएचसी मे ले जाया गया जहां के चिकित्सकों ने प्रारम्भिक उपचार करने के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया वहीं दो का इलाज जारी है। सूचना मिलते हैं गोह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। बताया जाताा है कि झरहा गांव के दर्जनों महिलाएं छठ पर्व को लेकर खरना से पूर्व गांव से दक्षिण तरफ आहर में स्नान करने गई थी उसी दौरान मनोज चौधरी की 40 वर्षीय पत्नी लालती देवी पानी की गहराई में चली गई जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। उसे बचाव को लेकर गांव के ही गणेश चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार एवं धनंजय चौधरी की पत्नी सुबी देवी गई तो उसने भी आहार में डूबने लगी। उसे देखकर कई पुरुषों ने आहार में तैरते हुए तीनों को निकाला और आनन-फानन में गोह पीएचसी पहुंचाया गया। जहां के चिकित्सकों ने लालती देवी को मृत घोषित कर दिया वही सुजीत कुमार व सुबी की देवी का इलाज जारी है। लोगों का कहना था कि इसी वर्ष जेसीबी मशीन से आहार की उड़ाही कराई गई थी।गहराई का पता व्रती को नही चला जिसके कारण हादसा हो गई। इस तरह की घटना होने के बाद गांव में मातम पसर गया छठ की खुशी माता में बदल गई थानाध्यक्ष समीर अहमद ने बताया कि शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।