औरंगाबाद। सदर प्रखंड के ग्राम देवहरा निवासी धनेश प्रजापति व सुनीता देवी के पुत्र विनीत कुमार (युवा वैज्ञानिक व युवा उद्यमी) के रूप में जाने जाने वाले विनीत कुमार को ग्लोबल यूथ पार्लियामेंट जो की बैंकॉक, थाईलैंड में 23 से 26 जून के बीच में होने वाले हैं वहां से बुलावा आया है, जिसमें भारत के तरफ से विनीत कुमार अपने देश को प्रतिनिधित्व करेंगे और स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में भारत व यहां के युवाओं के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित करेंगे वह दुनिया के सामने दिखाएंगे और बताएंगे।
ऐसे में आपको बता दें इसके साथ ही युवा वैज्ञानिक व युवा उद्यमी इंटरनेशनल यूथ सोसाइटी के भारत के यूथ एम्बेसडर भी हैं, साथ ही वर्ल्ड वॉइस इंटरनेशनल के कंट्री डायरेक्टर के रूप में भी कार्यभार संभाले हुए है, इसके पहले विनीत को एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप को लेकर सोशल मूवमेंट के लिए कई अवार्ड दिए जा चुके हैं अभी कुछ दिनों पहले आईआईटी पटना द्वारा आयोजित स्टार्टअप व एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव में भी भाग लिए थे जिसमे देश के जाने माने हस्तियां व मंत्री गण भी सामिल हुए थे।
युवा वैज्ञानिक ने अपने सोसाइटी के हित के लिए एवं लोगों के आसान व बेहतर जीवन के लिए कई आविष्कार किया है जो कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उसे पुरस्कृत किया जा चुका है, जिसमे उनका कचरे के प्लास्टिक से फ्यूल बनाना कई और भी अविष्कार सामिल हैं। युवा वैज्ञानिक ने अपने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता -पिता व गुरु जानो को दिया है, साथ साथ अपने साथ काम करने वाले दोस्तो का भी आभार जताया है, उनका कहना है कि अपने समाज, देश व देश के लोगों के हित में जितना हो सकेगा वह हर संभव काम करेगा वह देश के लिए हमेशा कार्यरत रहेगा।
बता दे की यहां के आसपास के युवाओं के लिए भी कई तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं जिससे कि युवा उनके साथ जुड़ कर के अपने हुनर को निखार सकते हैं और साथ ही साथ देश ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल तक उनके साथ जा सकते हैं और अपनी एक अलग पहचान बना सकते है।