
क्षेत्र में जनहित से जुड़े किये जाएंगे विकास कार्य
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 55 एकड़ जमीन में बने सरकारी कृषि फार्म का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। यह बातें स्थल निरिक्षण के दौरान कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कही है। उनके नेतृत्व में गुरूवार को पंचायत समिति सदस्यों के साथ कझपा गांव में स्थित सरकारी कृषि फार्म का निरिक्षण किया गया। श्री कुमार ने कहा कि जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थल का निरीक्षण किया जाएंगा और इसके बाद जमीन को सही ढंग से चिन्हित करते हुए सीमांकन किया जाएंगा तथा पंचायत समिति कुटुंबा के स्तर से इसमें विकास कार्य किया जाएंगा। तथा उस जगह पर भविष्य में तालाब का निर्माण करवा कर मछली पालन, डेयरी पालन, बकरी पालन, कृषि विधालय व स्टेडियम का निर्माण करने का पंचायत समिति कुटुंबा का लक्ष्य है। ताकि उससे प्राप्त मुनाफा से कुटुंबा प्रखंड में विकास के कार्य किया जाएंगा।
श्री कुमार ने कहा कि पूर्व में जनता के द्वारा इस फॉर्म हाउस में गबन का जो आरोप लगाया गया है। उसकी जानकारी मुझे प्राप्त हुआ हैं जिसकी जल्द ही वरीय अधिकारीयों से जांच करवा कर दोषी के उपर कार्यवाइ किया जाएंगा। इस मौके पर किसान सलाहकार दीपक कुमार सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, उत्पाद समिति अध्यक्ष जेयाउदिन अंसारी, सदस्य नीतीश यादव, पंचायत समिति अतुल पांडे, पंचायत समिति बंगाली यादव, पंचायत समिति बबन राम, रंजीत प्रसाद, कंचन गुप्ता, अजय कुमार मेहता, उप मुखिया कर्मा अनिल सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण लोग मैजूद रहे।