औरंगाबाद। विद्युत तार की चपेट में आकर एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। यह मामला फेसर थाना अंतर्गत कुरहमां गांव की हैं। जहां अचनक विद्युत तार की चपेट में आकर एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय रमेश मेहता के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक बृहस्पतवार को अहले सुबह अपनी खेत की ओर फसल देखने गए।
जहां ज़मीन पर गिरे विद्युत तार को वह देख नहीं पाए और अचानक उसकी चपेट में आ गए जिसमें वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें मृत पाया। इसके बाद घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी गई जिसकी सूचना पाकर पहुंची
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है। इस दौरान परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है तथा मुआवजे की मांग की हैं।