
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पैर फिसलने से आहार में गिरे एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है जबकि युवक का शव शनिवार की सुबह बरामद हुई है. युवक की पहचान रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के चेव गांव निवासी राजाराम पासवान के पुत्र 18 वर्षीय पुत्र करण पासवान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक शुक्रवार की दोपहर अपने गांव से एक किलोमीटर दुर दक्षिण दिशा की ओर बधार गया था, जहां शौच के दौरान आहर किनारे पैर फिसलने से गहरे पानी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई. जबकि इस बात की जानकारी किसी को नहीं हुई लेकिन युवक देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं उसका पता नहीं चला. जबकि शनिवार की सुबह ग्रामीण आहर की ओर गए तो देखा कि युवक का शव आहर में पड़ा हुआ है. इसके बाद उसका शव बाहर निकाला गया और घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पाकर पहुंचे परिजन दहाड़ मार कर रोने- बिलखने लगे. वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके उपरांत शव 5को सौप दिया गया।