औरंगाबाद। एक खलिहान में अचानक आग लग गई जिसमें क़रीब 2000 धान के बोझे जलकर खाक हो गए। इस घटना से किसान को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। यह घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नीमा आंजन पंचायत अंतर्गत छेछानी गांव की है। अगलगी की घटना उस गांव निवासी गोपाल यादव के खलिहान में घटित हुआ है।
पीड़ित किसान ने बताया कि शनिवार की शाम खलिहान में रखे धान के बोझे से अचानक धुआं उठने लगा जिसे देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसमें ग्रामीणों की शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खलिहान में लगी आग बुझाने को बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें काफ़ी तेज़ थी जबतक बचाव कार्य किया जाता तब तक धान की बोझे जलकर खाक हो गए।
अग्नि पीड़ित किसान ने बताया कि इस आगलगी में लाखों रूपये का नुकसान हुआ हैं। आज कैसे लगी जिसकी अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं है। ऐसे में उन्होंने ज़िला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है। इस घटना की सूचना मदनपुर सीओ को दे दी गयी है।