
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। फेसर थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी हैं। इस संबध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि सूचना मिली की उस जगह पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया जिसमें अब तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं इसके बाद शव को पहचान हेतु थाना में रखा गया है।