डॉ ओमप्रकाश कुमार
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) कनाप पंचायत के मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने दाउदनगर प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार व्याप्त होने की शिकायत की है। उन्होंने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र पासवान को आवेदन दिया। बीडीओ को दिये आवेदन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कनाप पंचायत में भारी अनियमितता बरती जा रही है। गरीब शोषित वंचित मजदूरों की सूची में नाम होने के बावजूद लाभ से वंचित किया जा रहा है। गरीब भूमिहीन आवास सही हकदार वाले ग्रामीणों को लाभ का आश्वासन देकर कथित तौर पर भ्रष्टाचार कर सूची में हेराफेरी की जा रही है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की जांच कर सही लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया है। प्रखंड प्रमुख को दिये ज्ञापन में मुखिया ने कहा है कि गरीबों शोषित वंचित मजदूरों का प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम होने के बावजूद उन्हें लाभ से वंचित किया जा रहा है। ज्ञापन की प्रतिलिपि दाउदनगर एसडीओ, उप विकास आयुक्त, डीएम, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री, पंचायती राज मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी है। ज्ञापन देने के बाद मुखिया ने कहा स्पष्ट तौर पर आरोप लगाया कि आवास सहायक द्वारा कथित तौर पर लाभुक से 25 से 30 हजार रूपये मांगने की भी शिकायत ग्रामीण जनता से सुनने को मिल रही है। दूसरी ओर बीडीओ योगेंद्र पासवान ने बताया कि मुखिया के शिकायतों की जांच करायी जा रही है। जो भी दोषी पाए जायेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी। प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार यादव ने कहा कि इस तरह की शिकायत प्रखंड के सभी पंचायतों से मिल रहा है। उन्होंने मांग किया है कि दाउदनगर प्रखंड के सभी पंचायत के शिकायत के अनुसार जांच कराया जाए और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ करवाई करने का भी आदेश दिया है। प्रतिदिन प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में पहुंचकर पैसा मांगने का शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्रतिदिन मिलता है।