मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। मुफसिल थाना की पुलिस द्वारा हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 42/21 में 40 वर्षीय कुंडा निवासी मुन्ना सिंह के विरुद्ध हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था जिसकी छानबीन की जा रही थी इसी क्रम में सूचना के आधार पर वह पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।