– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) उसास देवरा में दो पक्षों के बीच आपसी सहमति से चले आ रहे झगड़ा को सुलझा लिया गया है। यह कार्य गरारी पंचायत के मुखिया पूजा कुमारी के आवास पर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया के उसास देवरा बाजार में स्थित आवास पर बीते कई माह से चले आ रहे विवाद को लेकर एक बैठक सोमवार को किया गया जिसमें दोनों पक्षों के लोग उपस्थित हुए और यह कबूल किया कि भविष्य में ऐसा गलती नहीं करेंगे और सामाजिक मेलजोल बनाए रखने का काम करेंगे। मौके पर प्रतिनिधि सुनील कुमार सहित कई ग्रामीण भी शामिल थे। मुखिया के पहल पर सुलझाए गए फैसले से लोगों में अमन चैन का माहौल बना हुआ है जिसे हर कोई तारीफ कर रहे हैं।