– डी के यादव
कोंच। अंचलाधिकारी कोंच योगेंद्र कुमार तथा आंती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन थाना परिसर में किया गया जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना गया और लोगों के मामले को निपटारा कियावत गया। जनता दरबार में तीन फरियादी आये जिसमें से दो लोगों को निपटारा किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि तीन लोगों में दो लोग ग्राम दौरमा तथा एक ग्राम आंती से आये थे। सभी का जमीन से जुड़ा मामला था। जिसमें से दो को निपटारा किया गया तथा एक को अगले तिथि में जमीन मापी की बात कही गई।