
औरंगाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम स्वर्णिम विजय दिवस पर 13 बिहार बटालियन के साइक्लोथॉन रैली को औरंगाबाद जिला अतिथि गृह से शनिवार को सुबह 7 बजें एनसीसी कैडेटों के सूबेदार मेजर विराज टोपो एवं एनसीसी पदाधिकारियों द्वारा हरि झंडी दिखाकर गया की ओर 1700 किलोमीटर की यात्रा पर रवाना किया। जानकारी देते हुए एनसीसी के मीडिया प्रभारी डाॅ. निरंजन कुमार ने बताया कि यह रैली भारतीय जवानों की ऐतिहासिक शौर्य गाथा एवं स्वर्णिम विजय दिवस को समर्पित हैं। यह यात्रा जिला अतिथि गृह से प्रारंभ होकर रमेश चौक एवं मुख्य बाजार होते हुए शेरघाटी की ओर रवाना हुयी। इस यात्रा में 13 बिहार बटालियन के समस्त सैनी एवं असैनिक कर्मी भी शामिल हुये हैं। वहीं इस मामले में एनसीसी के पदाधिकारियों ने साइक्लोथॉन रैली में भाग ले रहे कैडेटों को आगे की यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया, एवं शुभकामनाएं भी दी है। आगे डॉ कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देशानुसार स्वर्णिम यात्रा करने वाले सभी साइकिल धावकों को आवश्यक सुविधाएं जिला प्रशासन की ओर से मुहैया करायी गयी है। वहीं जिला नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों को आवासन, भोजन एवं अन्य सारी व्यवस्थाएं मानक के अनुसार उपलब्ध करायी गयी। डॉ कुमार ने यह भी बताया कि 13 बिहार बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल विपुल वाया के नेतृत्व में 1700 किलोमीटर की यात्रा करने वाले एनसीसी के धावकों के स्वागत की तैयारी अद्वितीय रूप से की गयी थी। कैडेटों के ग्रुप लीडर ने भी अपनी अनुभूति प्रदान की। इस कार्यक्रम को सफल करने में प्रशिक्षण क्लार्क राजेश कुमार, सूबेदार मेजर पांडे एवं जयदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।