डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) अनुमंडल मुख्यालय के पटेल नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रास्ते से अतिक्रमण को शनिवार को हटवाया गया। सीओ विजय कुमार एवं थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में पुलिस बल में पहुंच कर अतिक्रमण को हटवाया। सीओ ने बताया कि 10 लोगों द्वारा पटेलनगर में रास्ते का अतिक्रमण कर घर बनवा लिया गया था। अगस्त महीने में ही इन लोगों को अंकोढ़ा में जमीन का पर्चा दिया गया था। इन भूमिहीन पर्चा धारियों को शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन पर दखल- कब्जा दिलाया गया और इसके बाद शनिवार को पटेल नगर से रास्ते का अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी लगाकर मकानों को तोड़ा गया। हांलाकि, कई लोगों ने स्वयं भी अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था.अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर पुलिस लाइन औरंगाबाद से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलवाया गया था। सीओ ने बताया कि अंकोढ़ा गांव में जिस स्थान पर इन पर्चाधारियों को दफनाया गया है, वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। रात में भी पुलिस बल तैनात थी। शनिवार को भी पुलिस बल तैनात है। सीओ व थानाध्यक्ष ने अंकोढ़ा गांव में पहुंचकर जायजा लिया। सीओ ने बताया कि पर्चा धारियों द्वारा अपने अपना -अपना मकान बनाने का काम किया जा रहा है।